logo

ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय मंच में दीपान्विता की गायकी की भजन -गायन -ग़ज़ल की त्रिवेणी बही

अमरीका (कैलिफ़ोर्निया) : कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़नअमेरिका  के फेसबुक पेज  पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम “MUSIC ADDA ” की श्रृंखला में सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित अजय चक्रवर्ती कीशिष्या जाने माने शास्त्रीय संगीत गायिका कोलकाता की श्रीमती दीपान्विता चक्रवर्तीने  “गणेश वंदना” स्तोत्र से शुभारंभ किया तत्पश्चातराग प्रधान पर आधारित गायन “अनंदोभोरे एई सुन्दोर भुबोने ……”  , दादरा (पीलू) जैसे  एक से बढ़कर एक गायन पेश किये गए . कार्यक्रम मेंदर्शकों के अनुरोध पर दीपान्विता ने जाने माने शायरों के द्वरा लिखी गयी ग़ज़ल “शहर-दर-शहर” , “आज जाने की ज़िद न करो……….” , “रंजिश ही सही …….” पेश की . दीपान्विताकी मखमली आवाज़ की गायकी को दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया साथ ही तबला वादकश्री कृष्णेंदु पाल ने तबले पर सरहनीय संगत किये . दीपान्विता ने दर्शकों केवर्गों के रूचि का खास  ख्याल रखते हुएअपने 50 मिनट के कार्यक्रम में भजन , बांगला गीत , शास्त्रीय गायन , ग़ज़ल कासमायोजन बेहतरीन ढंग से समायोजन किया  .

शास्त्रीय गायन  के इस विशेष कार्यक्रम में दीपान्विता ने गायकी  के साथ साथ कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के निदेशक स्वामी शुभानन्दा पूरी महाराज केद्वारा लिए गए साक्षात्कार में दीपान्विता  ने सभी प्रश्नों का बखूबी उत्तर दिया  . 

 

अंतमें दीपान्विता चक्रवर्ती एवं कृष्णेंदु पाल को  को कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका   की ओरसे सम्मान पत्र दिया गया .

 


126
14667 views
1 comment  
78 shares
  • SANTU DAS

    Send me your phone number