logo

एडमिट कार्ड को लेकर छात्रों का हंगामा , प्रिंसिपल डॉ. नन्द कुमार का छात्रों ने किया घेराव

जयनगर (मधुबनी)। डी. बी. कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में एडमिट कार्ड से वंचित मामले को लेकर  छात्रों के द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नन्द कुमार का घेराव कर जम कर हंगामा और नारेबाजी की गई।

छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन की  लापरवाही के कारण बिहार बोर्ड को कुछ छात्र छात्राओं का परीक्षा शुल्क महाविद्यालय के द्वारा नहीं भेजा गया इस कारण से ईस वर्ष इंटरमीडिएट के परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ छात्र छात्राओ का एडमिड कार्ड नही आ पाया है।

  इसी मामले को लेकर एडमिट कार्ड से वंचित छात्रों ने प्रधानाचार्य का घेराव कर नारेबाजी की गई। एडमिट कार्ड से वंचित छात्रों ने कहा कि यह हमारे भविष्य का सवाल हैं कॉलेज प्रशासन एडमिट कार्ड मुहैया करायें। छात्र संघ के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने बताया की कॉलेज  प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया हैं कि जिन छात्र छात्राओं का एडमिड कार्ड नही आया है छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड को लेकर सम्बंधित विभाग से एडमिट कार्ड मुहैया कराने का प्रयाश किया जा रहा हैं।

मौके पर मौजूद छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रखंड उपाध्यक्ष रमन सिंह, सुमित सिंह, परिसद सदस्य भवनाथ झा,अंकित, मानव एवं कई छात्रगण मौजूद थे।वही डी. बी. कॉलेज के  प्रधानाचार्य डॉ. नन्द कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि  इंटरमिडीएट सत्र 2019-21 में महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में 173, वाणिज्य वर्ग में 108 व कला वर्ग में 403 विधार्थी आनलाईन पंजीकृत हुए थे। जिसमें से ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ छात्रों के द्वारा बबोर्ड फॉर्म का एक पेज अपलोड किया गया है जबकि कुछ विधार्थी द्वारा बोर्ड फार्म का पहला पेज अपना व दूसरा पेज किसी और छात्र का अपलोड किया ।  वहीं शेष छात्रों का प्रवेश पत्र बोर्ड की तकनीकी त्रुटि के कारण कला वर्ग के 45 विधार्थी का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हुआ है।  जबकि महाविद्यालय द्वारा ससमय छात्रों का  विवरण व शुल्क का चलान जमा कर दिया गया था। परन्तु विधार्थी के भविष्य को देखते हुए पुनः बोर्ड को पत्राचार कर किया गया हैं ताकि यथाशीघ्र समस्या का समाधान हो सके। एडमिट कार्ड मामले में कॉलेज प्रशासन की गलती या त्रुटि नहीं हैं। छात्र स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं, इसके पश्चात डम्मी एडमिट कार्ड आता हैं जिसमे जो भी त्रुटियां होती हैं उसे ससमय सुधार ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता हैं। लेकिन कई छात्र डम्मी एडमिट कार्ड भी नहीं लिये जिससे जो फॉर्म भरने में त्रुटियां की जानकारी छात्रों को नहीं मिल सका , डम्मी एडमिट कार्ड आने पर समय सीमा सुधार करने को रहती हैं। त्रुटि होने के कारण भी एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका हैं। यह भी एडमिट नहीं आने का कारण हैं। कॉलेज प्रशासन छात्रों के भविष्य को देखते हुए एडमिट कार्ड मुहैया को लेकर प्रयाश कर रहा है।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नन्द कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महाविधालय परिसर में स्नातक प्रथम व इन्टरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का संचालन हो रहा है, जिसके कारण परीक्षा अवधि में धारा 144 लगी हुई है। छात्रगण और अभिवभावक  विश्वविद्यालय व महाविधालय के निर्देश का पालन करने और शांतिपूर्ण परीक्षा के सफल संचालन और कॉलेज की गरिमा बनाये रखने में सहयोग करें। परीक्षा के लिए एक घंटे पूर्व उपस्थित होकर शांति पूर्वक संचालन में योगदान देकर महाविद्यालय परिवार को सहयोग करें। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कॉलेज प्रशासन से सम्पर्क करें।

126
14707 views
  
77 shares