logo

मोहखेड:-ग्राम जाम में क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज का हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया


मोहखेड। ग्राम जाम में क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज का हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। एक-दूसरे को श्रंगार सामग्री व पतंग भेंट किए।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति विजय गांवडे ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। मकर संक्रांति से इसकी शुरुआत होती है। महिलाएं ऐसे कार्यक्रमों से नए विचार व ऊर्जा का संचार करती हैं। महिलाओं की एकजुटता सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिवर्तन कर सकती हैं।

इस अवसर पर लतिका जामकर,पार्वती गांवडे,निर्वता जामकर,उर्मिला जामकर, कविता जामकर,मंदा जामकर,अंकिता जामकर,ज्योति खेलवाडी, वीणा लोंखडे, मेघा गांवडे, करूणा बारस्कर, कविता देशमुख, दीपिका अलडक,गुनीता लोंखडे, आयुषी लोंखडे,पललवी लोंखडे, अरूणा लोंखडे समेत बड़ी संख्या में समाजिक महिलाएं मौजूद थी।

126
14691 views