logo

बारह घंटे के अन्दर लूट की घटना का किशनगंज पुलिस के द्वारा उद्घभेदन ,


किशनगंज। पुुुुलिस ने बारह घंटे के अन्दर लूट की घटना का क उद्घभेदन कर दिया ।

सोमवार  को समय करीब 01:30 बजे पौआखाली थाना अन्तर्गत ग्राम बस्ता गॉव के पास फिनो बैंक के सिनियर क्रेडित पदाधिकारी पवन कुमार पिता नारायण यादव सा 0 सिलवे थाना हलसी जिला लखीसराय द्वारा लोन में दिये गये पैसे की वसूली करने के क्रम में पंचायत भोलमारा के बस्तागॉव के पास बाईक सवार तीन अपराधियों द्वारा इन्हें रोककर मारपीट कर इनके बैग में वसूली की गई राशि 83000 / - रूपये लूट कर पूरब उत्तर दिशा की तरफ फरार हो गये । 

घटना के संबंध में पवन कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक किशनगंज को सूचना दी गई । तत्काल पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने पौआखाली थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई / कांड का उद्घभेदन करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम में थानाध्यक्ष पौआखाली , थानाध्यक्ष सुखानी , थानाध्यक्ष कोचाधामन , थानाध्यक्ष किशनगंज एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे । उक्त टीम ने आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए , घटना के बारह घंटे के अन्दर लूट में प्रयुक्त गाड़ी नम्बर- PB07A - C2763 काला रंग का पल्सर , लूटी गई कुल राशि 76,600 रूपया , तीन मोबाईल , चाकू एवं तीन अपराध कर्मी क्रमशः 01. असजद गाजी 02. संजय कुमार 03. अरसद राही उर्फ राहिल को गिरफ्तार किया गया ।

पकड़ाये अपराध कर्मियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताये कि लूटी गई कुल राशि 76,600 ही रूपये थी , जिसे किशनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स - समय बरामद कर लिया गया ।

लूट की घटना के उद्भेदन के लिए बनाए गए टीम सदस्य
01. अनवर जावेद अंसारी अनु ० पदा 0 किशनगंज । 02. इकबाल अहमद खाँ थानाध्यक्ष पौआखाली । 03. शिव कुमार प्रसाद थानाध्यक्ष सुखानी । 04. सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन । 05. अश्विनी कुमार थानाध्यक्ष किशनगंज । 06. संजय कुमार यादव स ० अ ० नि ० पौआखाली । 07. सुमित कुमार एवं प्रमोद कुमार दोनो तकनिकी शाखा किशनगंज सामिल थे।


126
14662 views