logo

कराधान के आरोपी को नहीं मिली जमानत

रीवा।   जनपद गंगेव के बहुचर्चित कराधान के लगभग 13 करोड़ की राशि के घोटाले का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बाबू राजेश सोनी एवं उनका पार्टनर बेंडर शिव शक्ति मटेरियल सप्लायर  नागेंद्र सिंह लगभग 05 माह से फरार है,।

रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. के पत्र क्र. 8468 दिनांक 24/08/20 के निर्देशानुसार सीईओ गंगेव द्वारा 26/08/20 को राजेश सोनी एवं शिवशक्ति बेंडर के मालिक नागेंद्र सिंह एवं अन्य संदिग्ध के खिलाफ मनगवाँ थाने में 420/409/120 B/66 C/66 D आई.टी.एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई गई थी, जिसमे प्रकरण की सह आरोपी बेंडर नागेंद्र सिंह की बेटी मढ़ीकला पंचायत की ग्राम रोजगार सहायक प्रतिभा सिंह सेंगर जो अपने पति से तलाक लेकर पिता के साथ रहकर उनके ब्यापार में सहयोग करती थी,जिसे मनगवां पुलिस ने 27/08/20 को गिरफ्तार कर रीवा न्यायालय में पेश किया गया था,जो लगभग 4 माह जेल में थी,जिसके कारण उसे पद से पृथक किया जा चुका है।


*राजेश सोनी की अग्रिम जमानत के मामले में मा.उच्च न्यायालय में अंतिम सुनवाई नियत थी, प्रकरण मेरे अधिवक्ता एड. पंकज पाठक द्वारा मा. न्यायालय का ध्यान करोड़ो के घोटाले की ओर आकृष्ट कराते हुए मुख्य आरोपी राजेश सोनी को जमानत न दिए जाने का आग्रह किया गया था जिसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मा. विशाल धागट द्वारा जमानत याचिका क्र. 32803/20 दिनांक 02/11/20 को याचिका खारिज कर दी गई।

 इस मामले में पुलिस अधीक्षक रीवा ने अपने आदेश क्र.DCB/50/2020 दिनांक 29/09/20 द्वारा फरार आरोपी राजेश सोनी एवं नागेंद्र सिंह के ऊपर 5000-5000 रु.का इनाम घोषित किया है।

कराधान पात्रता की जांच हेतु 38 पंचायत के सचिवो को रिकार्ड लेकर जिला पंचायत द्वारा गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन 02 बार पत्र जारी होने के बाबजूद भी कोई पंचायत रिकॉर्ड लेकर नही पहुची,सचिवों द्वारा रिकार्ड सरपंच के पास रखे होने का बहाना किया जाता था,इसलिए तीसरी एवं अंतिम नोटिस में सचिव एवं प्रधान दोनो को रिकॉर्ड लेकर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था,जिसके प्रथम चरण की पंचायतो को 15/01/21 को रिकॉर्ड लेकर कमेटी के समक्ष उपस्थित होना था,पंचायतों ने नियत तिथि को चाहे गए अभिलेख/रिकॉर्ड उपलब्ध नही कराया है।
-श्री संजय पाण्डेय ने शासन/प्रशासन से कराधान की पात्रता की जांच का कार्य सीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा कराधान के मुख्य आरोपी राजेश सोनी एवं नागेंद्र सिंह की तत्काल गिरफ्तारी के साथ राजेश सोनी को पद से पृथक करने की मांग की है।

126
14674 views
  
9 shares