logo

डूंगरपुर : सडक़ सुरक्षा माह का शुभारम्भ


डूंगरपुरराज्य सरकार द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रतिजागरूकता लाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सडक़ सुरक्षा सप्ताहके स्थान पर इस बार 18 जनवरी से 17 फवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 आयोजित किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि डूंगरपुर जिले में भीराष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का प्रारंभ किया गया। उदघाटन समारोह में जिला परिवहनकार्यालय में सडक़ सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी मेंसडक सुरक्षा, दुर्घटना के कारण, बचाव तथा दुर्घटना के कारण स्वयं, परिवार, समाज व देश पर पडनेवाले प्रभावों को भी दर्शाया गया है। साथ ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट जैसेसुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। प्रदर्शनीका उद्घाटन जिला परिवहन अधिकारी श्री एन एन शाह तथा डूंगरपुर यातायात पुलिसप्रभारी उपनिरीक्षक रामेंग पाटीदार द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणोंने वर्ष पर्यन्त चलने वाले रिफ्लेक्टिव टेप अभियान की भी शुरूआत की। जिला परिवहनअधिकारी श्री एन एन शाह ने बताया कि परिवहन विभाग राजस्थान द्वारा नो रिफ्लेक्टिवनो व्हीकल अभियान प्रारंभ किया गया है जो कि पूरे साल भर चलेगा, तथा इस दौरान सभी तरह के वाहनों के साथ ही आवारा पशुओं के सिंगोतथा गले में रिफ्लेक्टर लगाए जाऐंगें तथा फिटनेस हेतु कार्यालय में आने वाले सभीवाहनों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य किया गया है। प्रदर्शनी केउदघाटन व अवलोकन के पश्चात् सभी उपस्थित जनों को यातायात नियमों के पालन तथा सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने कीशपथ दिलाई गई ।

 इस अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय के मोटर वाहन उपनिरीक्षक मोहम्मदतौसीफ ,हेमेन्द्र जोशी,सहायक प्रोग्रामर नलिन पानेरी, प्रवीण कलाल,सूचना सहायक धीरजयादव, हिमांशुराज सिंह चौहान ,मयंक गमेती, कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिंह बियोला,भरत डामोर, मुश्ताक खान, नीलम चौबीसा के साथही सडक़ सूरक्षा समिति के रफीक मोहम्मद, दिनकर श्रीमाल,रियाजुद्दीन, अरविंद सिंह के साथ ही भारी मात्रा मेंआमजन मौजूद रहे। 

सडक़ सुरक्षा माह के दौरान जिले भर में सडक़ सुरक्षा जागरूकता पैदाकरने तथा इस बारे में समझाईश करने के लिए सडक़ सुरक्षा रथ के माध्यम से संदेशफैलाने के लिए सडक़ सुरक्षा रथ को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षकसुधीर जोशी, जिला परिवहन अधिकारी एन एन शाह व जिला परिवहन अधिकारी, कर संग्रह केन्द्ररतनपुर नैनसिंह सोढ़ा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

जिला परिवहन अधिकारी एनएनशाह ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहेंगें। सडक सुरक्षा माह के दुसरे दिन परिवहन विभाग के उडनदस्तों द्वारा बिछीवाडा क्षैत्र मेंतथा यातायात पुलिस द्वारा डूंगरपुर क्षैत्र में सडक़ सुरक्षा जागरूकता संबंधीकार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


126
14667 views