logo

डूंगरपुर : श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण हेतु शहर से निधि समर्पण का शुभारंभ

डूंगरपुर। शहर के राम रोटी अन्न क्षेत्र पर गत शाम को राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए जिला एडमिन व निधि प्रमुख पवन जैन ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में प्रारंभ किए गए भव्य राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का शुभारंभ लसुडिया धाम के गादीपति महंत विक्रमदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम मेंमंचासीन संघ के नगर संघ चालक केशव सुथार,  लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र शर्माविश्वहिन्दू परिषद के प्रांतीय समरसता प्रमुख डायालाल गामोठ, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डी.के.खेड़ा व इस अभियान के जिला प्रमुख प्रकाश भट्ट थे।


प्रारंभ में सभी अतिथियों ने प्रभु श्रीराम कीतस्वीर पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की व प्रभुलाल कटारा ने सभीमेहमान व अभियान के पदाधिकारियों का परिचय कराया व डायालाल गामोठ ने अभियान केबारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डी.के.खेड़ा ने निधि समर्पण का महत्वबताया और कहां कि हम जो भी समर्पण कर रहे है वह उसी प्रभु श्रीराम का ही दिया हुआहै एवं सभी को इस कार्य में अपना समर्पण करना है व अन्य से भी करवाना है।


मुख्य अतिथि महंत विक्रमदास महाराज ने आव्हान किया कि हम सभी को इस अभियान में अपनायोगदान करना है इसके बाद इस अभियान के जिला एडमिन व निधि प्रमुख पवन जैन ने समर्पणकरने वालों के नामों की मंच से घोषणा की जिसमें सभी राम भक्तो में क्रमश:डी.के.खेड़ा ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारहयोगेन्द्रशर्मा द्वारा एक लाख नौ हजारजोधपुरमिष्ठान परिवार बाबुसिंह व रामसिंह राजपुरोहित, ब्रजलालकलाल अविनाश मोटर्सधनपाल जैनप्रभुपंड्यालक्ष्मीलाल जैनवागड़ग्रुप सभी ने एक लाख एक हजार एक सौ का समर्पण किया व इसी क्रम में प्रकाशचंद्रशर्मा व डायालाल पाटीदार नवाडेरा के इक्यावन हजार के समर्पण की घोषणा की एवं इसीकार्यक्रम में इकतीस हजार के दो नामइक्कीसहजार के सात नाम पंद्रह हजार का एक नाम व ग्यारह-ग्यारह हजार के तेरह नामों सहितकुल बारह लाख की राशि के समर्पण की घोषणा की गई,अंत में इस अभियान के नगर प्रमुख सज्जनसिंह भाटी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन राजीव शाह ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न समाजों व संगठनोंके पदाधिकारियों में जिला प्रचारक नरेंद्र
बादलइस अभियान के देवल खंड के प्रमुख बंशीलाल कटाराजिला के सहप्रमुख जितेन्द्र जोशीनगर के निधि प्रमुख सुभाष मेहताप्रवीण श्रीमालमुकेशश्रीमालप्रभुलाल कंसारा, विमलसोनी, घनश्यामशाहछगनलाल कलालनरेंद्रपंचालमहेंद्रपाल सिंहगजेन्द्रगजराजदामोदर चौबीसा सहित कई गणमान्य राम भक्त उपस्तिथिथे।

इसी तरह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रहकार्यक्रम के अंतर्गत बिछीवाड़ा खंड की बैठक देर शाम आशापुरा धाम पर आयोजित की गई।कार्यक्रम के प्रारंभ में बिछीवाड़ा उप खंड प्रमुख राजेंद्रसिंह चौहान ने अतिथियोंएवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया एवं राम उत्सव निधि कार्यक्रम के बारे मेंजानकारी दी। इस मौके पर मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हेमेंद्र ने अयोध्या मंदिर केइतिहास एवं वहा पर निर्मित होने वाले राम मंदिर की विस्तृत जानकारी दी एवं अपनेउद्बोधन के दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से आव्हान किया कि यह हमारे लिए बहुत हीबड़ा स्वर्णिम अवसर है साथ ही निधी संग्रह की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली का विस्तृतविवरण भी हेमेंद्र ने दिया कार्यक्रम में बिछीवाड़ा के उपसरपंच करणी राजसिंह धामके महंत महेंद्र सिंह चौहान डॉ. कश्यप नाथबाबूलाललबानारोहित लबाना अरविंद लबाना बिछीवाड़ा उपखंड निधिप्रमुख मगन प्रजापत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शांतिलाल कलालदिनेश कलालहरीशकलाल रमेश कलालभारत विकास परिषद के अध्यक्ष धनराज लबाना एवंकोषाध्यक्ष बाबूलाल कोठारीताराचंद पंचाललक्ष्मणयादवरतनपुर से शंकर भगोरा एवं उनकी टीम डूंगरपुर सेपंकज जैन कनबा उपखंड से पृथ्वीराज जैनजीवतराम पटेल एवं उनकी टीम आदि कार्यकर्ताओं ने शिरकत की एवं अपने विचार रखे। निधिसंग्रहण की पहली बैठक 20 जनवरी को तय की गई।


126
14659 views