logo

सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह में कदमताल के लिए किया रिहर्सल में मार्च पास्ट


- सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) ने करवाई पीटी-शो की प्रेक्टिस
-
20 जनवरी से हिंदू विद्यापीठ में होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 
सोनीपत
।  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में देश की आन-बान-शान को दर्शाती परेड में कदमताल करने की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस टुकडिय़ों के साथ स्कूलों की एनसीसी व स्काऊट इत्यादि टुकडिय़ों ने कदमताल किया। साथ ही पीटी-शो का भी अभ्यास किया गया।

पुलिस लाइन में 26 जनवरी को जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। पुलिस लाइन में पुलिस टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट के लिए परेड की रिहर्सल की। पुलिस की पुरुष व महिला टुकडिय़ों ने जोश के साथ कदमताल की, जिनके साथ एनसीसी सीनियर विंग की टुकडिय़ों ने भी मार्च पास्ट किया। एनसीसी सीनियर विंग की टुकडिय़ों में जीवीएम गल्र्स कालेज व आईटीआई और हिंदू गल्र्स कालेज की टुकडिय़ां शामिल रही। इनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर बारोटी की हिंदुस्तान स्काऊट गाइड व रैडक्रॉस की टुकडिय़ों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की गाइड तथा स्काऊट की टुकडिय़ां भी शामिल रही।

इस दौरान सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) रामबीर सरोहा तथा जिला कार्यक्रम संयोजक शशि मेहता के  नेतृत्व में पीटी शो का भी दमदार अभ्यास किया गया। पीटी-शो में दस विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले  रहे हैं। विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के साथ पीटी-शो का पूर्वाभ्यास किया।

इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा ने बताया कि पुलिस लाइन में परेड व पीटी-शो का पूर्वाभ्यास अब नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। साथ ही 20 जनवरी से हिंदू विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी से स्पेशल पीटी शो का अभ्यास किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि श्रीराम माडर्न स्कूल के बैंड पर मार्च पास्ट की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय गान में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राएं 24 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे तथा 26 जनवरी को प्रात: 08:00 बजे पुलिस लाइन में रिपोर्ट करेंगे।

126
14673 views