logo

अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में किया कमेटी का गठन

-उपायुक्त ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के साथ कृषिखनन विवाद दूर करने के किये प्रयास 
सोनीपत ।  उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के साथ सोनीपत के कृषि व खनन विवाद को दूर करने की दिशा में विशेष प्रयास किया है। इसके लिए उपायुक्त पूनिया ने अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। साथ ही  उन्होंने बागपत के उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की है। 

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के किसानों के साथ कृषि विवाद तथा खनन विवाद का समाधान निकालने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी ने सोमवार को विवाद स्थल का दौरा किया। एसडीएम विजय सिंह के नेतृत्व में कमेटी के प्रमुख सदस्य टिकोला की बाउंड्री के निर्धारण के लिए मौके पर पहुंचे। टिकोला की बाउंड्री को लेेकर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसके स्थाई समाधान के लिए प्रयासों को गति दी गई है। ।

एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि बागपत के किसानों के साथ सोनीपत के किसानों का जमीन जोतने/बिजाई तथा फसल कटाई को लेकर भी विवाद रहता है। ऐसे में उपायुक्त पूनिया ने विशेष पहल करते हुए समस्या के स्थाई समाधान की ओर सफल कदम बढ़ाये हैं।
उन्होंने कहा कि बागपत के जिलाधीश से भी इस संदर्भ में कमेटी गठित करने की अपील की गई है। ताकि दोनों जिलों की कमेटियों में शामिल अधिकारी तालमेल स्थापित कर कृषि व खनन विवाद को खत्म करवा सकें। 

एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि हाल ही में बागपत जिला के प्रशासन द्वारा सोनीपत की सीमा में संचालित खनिज खान मैसर्ज डीएसपी एसोसिएट्स के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस मामले के समाधान के लिए उपायुक्त ने गठित कमेटी को निर्देश दिए हैं कि गांव टिकोला की सीमा में स्थित उक्त खान के रकबे की संयुक्त पैमाईश करें। गठित कमेटी ने मौके पर जाकर निर्देशों की अनुपालना की है। 

इस मौके पर गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक बासुदेव यादव, खनन अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ सर्वेयर सुरेश कुमार व नरसिम्हा राव, तहसीलदार अनिल कुमार, एचएआरएसएसी की ओर से शांंतनू व रोशन मौजूद रहे। गठित कमेटी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को प्रेषित कर दी है।

126
16951 views