logo

खरखौदा ब्लॉक के गाँव रामपुर के सरपंच को निलंबित मामले में कार्यवाहक सरपंच चुना गया

खरखौदा'(सोनीपत)। उपायुक्त सोनीपत श्याम लाल पूनिया द्वारा रामपुर गांव के सरपंच नरेश कुमार को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार का बीडीपीओ कार्यालय में रामपुर गांव के कार्यवाहक सरपंच को चुना गया। पंच रणबीर सिंह पर पंचों ने सहमती जताई। जिस पर उन्हें सर्वसम्मति से कार्यकारी सरपंच नियुक्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि गांव रामपुर के सरपंच नरेश कुमार के खिलाफ पंचायती जमीन पर प्लाट काटने के साथ ही अन्य कई प्रकार के आरोपों के चलते उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने उन्हें इसी माह निलंबित कर दिया था। सरपंच पद खाली होने पर उपायुक्त की तरफ से ही कार्यवाहक सरपंच नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए थे।

मंगलवार को रामपुर के पंच व ग्रामीण बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और पंच रणबीर को कार्यवाह सरपंच बनाने पर सहमती जताई। जिस पर उन्हें आगामी चुनाव तक कार्यवाहक सरपंच नियुक्त कर दिया गया। इस दौरान दीपक, चंद्रवीर, कुलबीर, कृष्ण, पूर्व सरपंच राजबीर, राजपाल, जयप्रकाश, सुमित आदि मौजूद रहे।

128
14659 views