logo

सरकार के खजाने पर पहला हक गरीब भाइयों और बहनों का है : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि   आज मैं गर्व से कहता हूं कि सरकार के खजाने पर पहला हक किसी का है तो वह गरीब बहनों और भाइयों का है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि यदि दीनों की सेवा कर ली, गरीबों की आंखों के आंसू पोछ दिए तो उनकी आंखों में साक्षात परमात्मा के दर्शन होंगे। गरीब ही नारायण है। सरकारों का काम सबसे पीछे और सबसे नीचे कोई रह जाए तो उसकी सहायता सबसे पहले करने का है। 

उन्होंने कहा कि संबल_योजना हमने इसीलिए बनाई कि जो गरीब है, दीन है, दुखी है, जो सबसे पीछे है और सबसे नीचे है। उसकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए काम कर सकें। उसको भी जीने का हक और मुस्कुराने का अधिकार है। 

संबल_योजना जन्म लेने से पहले शुरू हो जाती है। हमने सोचा कि गरीब बहन यदि बेटा-बेटी को जन्म देगी तो जन्म से पहले ₹4 हजार ताकि वह पोषण आहार ले सके और जन्म देने के बाद ₹12 हजार फिर से खाते में डाले जाएंगे तो उसे पोषण आहार मिले और वह एकाध महीना आराम कर सके।

सीएम ने कहा है कि मजदूर के बेटा-बेटी भी स्कूल में ठीक से पढ़ जाएं तो डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, आईजी, एसपी बन सकते हैं। सुविधाएं मिल जाएं तो गरीब का बेटा-बेटी चमत्कार कर सकता है। इसलिए संबल योजना है, ताकि गरीब बच्चे जिनमें क्षमता है, इंटेलीजेंस हैं, उनकी ढंग से पढ़ाई हो सके। 

उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 तक मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के छत के नहीं रहेगा, सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे। हमने टारगेट तय किया है कि हर गरीब को पक्की छत देंगे। मध्यप्रदेश की मेरी बहनों, 2024 तक हर घर में पाइपलाइन देकर नल का पानी पिलवाएंगे।

#संबल_योजना से जो रह गए हैं वे जल्द से जल्द आवेदन दे दें। गलत आवेदन हो गया है तो कलेक्टर के पास दोबारा अपील कर लें। जितनी जरूरत सुधार की थी, वह हमने की। संकल्प यह है कि कोई गरीब मप्र की धरती पर अकेला नहीं रहेगा। रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई, दवाई का इंतजाम हर गरीब के लिए होगा।

श्री चौहान ने  कह कि जिए तो सम्मान के साथ और जाए तो भी सम्मान के साथ, इसलिए तय किया कि अंतिम संस्कार के लिए भी संबल परिवारों को ₹5000 दिया जाएगा। पैदा होने से पहले संबल योजना शुरू होती है और मृत्यु के बाद तक साथ देती है।

सीएम ने कहा है कि मुझे गर्व है आज 10 हजार 285 भाइयों-बहनों को 224 करोड़ से अधिक की राशि आज उनके खाते में डाली है:।

126
14662 views