logo

तबले की थाप, वायलिन की धुन ... बाल कलाकारों में बड़े-बड़े गुन

धनबाद (झारखण्ड)। काला हीरा , धनबाद फेसबुक पेज द्वारा आयोजित ऑनलाइनकार्यक्रम “अनुभूति” की श्रृंखला में “धनबाद चैम्बरऑर्केस्ट्रा” के संस्थापक व जाने माने वोईलीन वादकश्री ब्रतीन कहाली के नेतृत्व में 17 युवा कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक वाद्ययंत्र संगीत पेश किये गए।


 कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम से किया गया तत्पश्चात रागकामोद , “छूकर मेरे मन को…” , पुरनोसेइ दिनेर कथा….” , लम्बदा पेश किये गए एवं अंतमें राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया ।

अंत में सभी कलाकारों कोसम्मान पत्र दिया गया ।

“धनबादचैम्बर ऑर्केस्ट्रा” के संस्थापक वोईलीन वादक श्री ब्रतीन कहाली ने कहा की संस्थाकी स्थापना सन 2016 में 5 सदस्यों के साथ की गयी थी । पांच वर्ष में संस्था नेकाफी नाम सम्मान हासिल किया है । वर्तमान में संस्था में 7 वर्ष उम्र से लेकर  60 वर्ष के करीब 30 कलाकार है ।


126
14678 views
  
222 shares