logo

पेंटियम प्वाइंट कॉलेज की मान्यता रद्द करने को लेकर APS University मे कुलपति के नाम पर NSUI ने सौपा ज्ञापन


रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति व राज्यपाल के नाम पर NSUI ने ज्ञापन  सौपा। 

 ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि छात्रों के साथ धोखाधड़ी करके पेंटियम प्वाइंट  कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा छात्रो के साथ धोखाधढ़ी करके ब्लैंन्क चेक शपथ पत्र लिया जाता है जो कि बिल्कुल नियम के विरुद्ध है।  प्रवेश के समय कुछ और फीस बताई जाती है और और उसके उपरांत मनचाही फीस वसूली जाती है और जबतक मनचाही फीस नहीं वसूल लेते, ओरिजिनल मार्कशीट एंव स्थानांतरण प्रमाण पत्र जरुरी दस्तावेज नहीं दिए जाते । कई ऐसे छात्र भी है जो दूसरे महाविद्यालय मे प्रवेश ले लिए है लेकिन पेंटियम प्वाइंट  कॉलेज के द्वारा मार्कशीट और टी.सी. न दिए जाने के कारण अन्य महाविद्यालय से उनका प्रवेश निरस्त हो गया है।  ऐसे मे विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही कॉलेज प्रबंधक को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। 

NSUI जिलाध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी ने छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए ऐसे महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर  कुलपति के नाम  ज्ञापन  सौपा है। ऐसे महाविद्यालय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की गरिमा को धूमिल कर रहे ऐसे महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए कोड 28 का भी पालन नहीं किया जा रहा है और महाविद्यालय को लूट का अड्डा बना रखे है एंव छात्रों के भविष्य को देखते हुए पीड़ित छात्रों की मार्कशीट व टी.सी. तत्काल दिलाई जाय

 ज्ञापन मे अनूप सिंह,योगिता सिंह, नेहा सिंह चंदेल,रवि पाण्डेय,गौरव, आयुष सिंह,शुशीला,कंचन आदि सैकड़ो nsui के छात्र मौजूद रहे।


126
14660 views