logo

अवैध खनन रोकने गए, सीओ को बनाया बंधक

-अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला एसपी ने किया टीम का गठन जल्द उद्भेदन का दिया निर्देश
 किशनगंज। ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ठाकुरगंज के द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में सुखानी थाना कांड संख्या,02/21 धारा 147/148/341/323/324/186/353/332,भा०द०वि०,एवं 3(1)(R)(S)अनु०जा०/जनजाति अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है । मामला सरकारी सेवक के साथ अमर्यादित व्यवहार करना एवं जातिगत टिप्पणी करने से संबोधित है,इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु,पु०नि० दुर्गेश राम, अंचल पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया जाता है।

इनके सहयोग हेतु,पु०अ०नि०,पौआखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद, पु०अ०नि०,जियापोखर थाना अध्यक्ष राकेश प्रसाद,पु०अ०नि०,सुखानी थाना अध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद,को पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष ने टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कांड का उद्भेदन कर सभी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र सुरक्षित करेंगे एवं कृत कार्रवाई से 48 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

बताते चलें कि,ठाकुरगंज अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गए ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी को भीड़ ने घेरकर,दुर्व्यवहार की सारी सीमा लाग दिया था। यहां घटना बुधवार को घटी थी,अवैध खनन की सूचना पर ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत पहुंचे थे जहां अंचल अधिकारी को करीब भीड़ ने एक घंटा तक  बंधक बना लिया था।एवं अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था,इसकी सूचना नजदीकी थाना सुखानी को दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में केस नहीं करने का लिखित आश्वासन लेकर भीड़ मानी थीं,तब जाकर अंचलाधिकारी को भीड़ ने अपने चंगुल से मुक्त किया था।

घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया था,घटना के दूसरे दिन अंचलाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत सुखानी थाना में कांड संख्या,02/21दर्ज कराया था। 9 नामजद समेत200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच की मांग की है,दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना सरकारी सेवक पर प्राणघातक हमले करना अमर्यादित व्यवहार करने एवं सार्वजनिक तौर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

126
14645 views