logo

शराब माफिया का हमला, छह पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल

रीवा। जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहिया गांव स्थित हरिजन बस्ती में अवैध महुआ शराब कारोबारियों के यहां पुलिस द्वारा दबिश के दौरान एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से शराब माफियाओं ने पुलिस बल को घेरकर पत्थर से हमला कर दिया जिससे 2 सहायक उपनिरीक्षक, चार आरक्षक एवं एक महिला आरक्षक सहित 6 की संख्या में पुलिसकर्मी चोटिल हो गए वहीं हमलावरों ने पुलिस के आधा दर्जन वाहनों पर भी तोड़फोड़ की है।

घटना के संबंध में एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की थाना नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत कई वर्षों से डिहिया गांव में अवैध महुआ शराब का कारोबार फल फूल रहा था जहाँ कई बार पहले भी पुलिस के द्वारा दबिश दी जा चुकी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी मऊगंज के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल एकजुट होकर डिहिया गांव स्थित हरिजन बस्ती में दबिश दी जहां पुलिस ने काफी मात्रा में शराब एवं महुआ लहान जब्त किया है।साथ ही कई ग्रामीणों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछ तांछ की जा रही है ।एक तरफ पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है डिहिया गांव में काफी मात्रा में अवैध रूप किये जा रहे शराब के कारोबार पर दबिश दी गई जहाँ पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई जिससे उन्हें गंभीरे चोटे आई है लेकिन आज आईजी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची डिहिया गांव की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस और गांव के सरपंच के सह में पुलिस बिना कोई मामले के गांव में फ़ोर्स के साथ घुसकर शराब की बात कहकर हम सभी महिलाओं के साथ लाठी डंडे के साथ अचानक हमला कर दिया है जिससे कई महिलाओं के हाँथ पैर फैक्चर हो गए है|

126
14645 views