logo

डूंगरपुर : पंख ओपन माइक टीम पहली बार डूंगरपुर में, प्रतिभागियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

डूंगरपुर । नवयुवकों की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए पंख अपने शहर डूंगरपुर में आया और पंखओपन माइक टीम द्वारा कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित स्वेग कैफे में ओपन माइक का आयोजनकिया गया जिसमें कविताएं, कहानियां सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी और साथ ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए मंच प्रदान किया गया।

डूंगरपुर से दूर स्थित कई स्थानों जैसे गलियाकोट, सागवाड़ा, बनकोड़ा और बाँसवाड़ा से भी लोगों ने आकर इस मंच की शोभा बढ़ाई। कोरोना केनियमों को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री की पूर्णतयापालना की गई।

कुल 25 कलाकारों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कियाऔर इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वागड के नामी कलाकर विक्रांत चौबीसा और आर.डी.चौहान ने आकर इस इवेंट को ओर भी खुबसूरत बनाया एवं दर्शकों का इतना प्रोत्साहन मिला कि उन्होंने इस इवेंट को हर महिने करने की मांग रखी। 

काफी लोगों को पंख ने एकउड़ान भरने का और आगे बढ़ाने का मौका दिया। इस इवेंट को नई उचाई देने में महेक पारीख, मनाली पारीख, गौरांग चौबीसा और पूरी पंख ओपन माइक टीम का सहयोग रहा।


126
14667 views