logo

धमतरी जिले में हुई कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीएमएचओ डॉ. तुर्रे को लगाया गया कोरोना का पहला टीका

धमतरी(छत्तीसगढ़)। आज देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई हैं। इसी तारतम्य में धमतरी जिले में भी आज से कोविशील्ड टीकाकरण शुरू किया गया। जिले में कोरोना का पहला टीका आज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी के तुर्रे को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने लगाया।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत होने से स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है पहला टीका लगते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर सीएमएचओ का स्वागत किया। बता दे जिले में पहले चरण के टीकाकरण के कुल 6400 डोज भेजे गए है।आज पहले दिन जिले के तीन केन्द्रो जिला अस्पताल धमतरी पीएससी भटगांव और सीएससी नगरी ने टीकाकरण किया गया। जानकारी के मुताबिक आज 300 फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के बाद साइड इफ़ेक्ट व् स्वास्थ्य बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिसके लिए टीम तैनात की गयी है।

126
14654 views
  
5 shares