logo

श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत ग्राम परेवाडीह में निकली प्रभात फेरी

धमतरी (छत्तीसगढ़)। श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत ग्राम परेवाडीह में प्रातःकाल श्रीराम नाम धुनि करते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी करने के बाद धमतरी जिला अभियान प्रमुख देवनारायण साहू ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर से प्रत्येक रामभक्त से सहयोग लिया जाएगा।

इस अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संत एवं शेष समाज के लोगो के साथ मिलकर टोली बनाकर घर घर संपर्क किया जाएगा। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक पूरे देशभर में  चलेगी जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने भी संकल्प लेकर हर गांव में सघन संपर्क कर श्री राम जी का मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में विकसित हो इस भाव को जनजन तक प्रसारित करने की योजना है। असंख्य रामभक्तों के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए इस अभियान में बढ़चढ़कर सहभागिता करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा इस पुनीत कार्य के लिए सिर्फ हमें निधि समर्पण ही नहीं समय का भी समर्पण करना चाहिए।

प्रभात फेरी में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गुहलेद राम साहू, धरम साहू, भागीरथी साहू, गिरधारी साहू, मिलन कुमार जिला कार्यालय प्रमुख यशपाल साहू, हेमंत प्रजापति, भूपेंद्र साहू, अनरुध्द पटेल एवं ग्राम के युवा वर्ग के साथ राजमानस संघ जुड़े रामभक्तों की सहभागिता रही।

126
14648 views
  
10 shares