logo

पार्षदों ने किया कुरुद के हेंडबॉल खिलाड़ियों को जर्सी वितरण


कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। नगर पंचायत कुरुद के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू , पार्षद एवं सभापति डुमेश साहू, पार्षद एवं सभापति रोशन जांगड़े, सामाजिक कार्यकर्ता तुकेश साहू ने हैंडबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ततपश्चात खिलाड़ियों को नई जर्सी प्रदान किया।

डुमेश साहू ने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में हैंडबॉल के आयोजन तथा टीम को अन्य आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ,कुरुद खेल एवं सांस्कृतिक धरोहर से प्रदेश ही नही अपितु भारत देश में जाना- पहचाना जाता है। इस क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों ने समय-समय पर अपना खेल कौतुहल का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन कर विभिन्न पदक भी अर्जित किए हैं। नगर में होने वाले विभिन्न खेलो के आयोजन भी प्रदेश में सराहनीय रहा है। नगर के खिलाड़ियों को पूर्व खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन लगातार मिलता रहा है जिसके बदौलत कई खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं, आगे भी आप सभी को आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराने के लिए हम प्रतिबद्ध रहेंगे।

पार्षद सभापति मनीष साहू ने कहा कि कुरुद नगर में विगत कुछ वर्षों से हैंडबॉल के खिलाड़ी प्रदेश के विभिन्न जिलों के आयोजन में भाग ले बेहतर प्रदर्शन कर कुरुद का नाम रोशन किया है। हैंडबॉल कुरुद टीम का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 
पार्षद सभापति रोशन जांगडे ने खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर में हमारे पास बेहतर खेल मैदान है, खिलाड़ी लागतार मैदान से जुड़ कर अभ्यास करतें रहें निश्चित ही राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक कार्यकर्ता तुकेश साहू ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 


इस अवसर पर हैंडबॉल कुरूद के खिलाड़ी आशीष, योगेंद्र, करण, कौशल, सुनील, चंदन, तामेश्वर, रुपेश, डुमन, लक्ष्मण, भूषण, सेवक, युवराज, चेतन, हर्ष, डब्बू, दद्दू,राज,आनंद, फलेश, मनीष, सोमेश्वर, आनंद, तरुण, राहुल, कुंदन, जगमोहन, नीरज, दिवाकर, अजय, विजय,जितेंद्र, जय,चैतन्य, चमन, तेजराम, भूपेंद्र, धरम, कुंदन, चिंटू,टिकेश्वर, मानव, नूतन, नितिन, कृष, साहिल, पीताम्बर, तीरथ, लक्की,तरुण,आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

126
14656 views
  
31 shares