logo

बर्ड फ्लू बीमारी की निगरानी एवं बचाव हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

सिद्धार्थनगर(उत्तर प्रदेश) बर्ड फ्लू बीमारी की निगरानी एवं बचाव हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखायी देने पर तत्काल पशु पालन निदेशालय के कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर 18001805141, 0522-2741991, 2741992 तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराये।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों निर्देश दिया कि जनपद के कुक्कुट पालन फार्मो का निरीक्षण करे तथा बर्ड फ्लू के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में जागरूक करे। जनपद में किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू  के लक्षण अथवा मृत पक्षी की सूचना जिला स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर-05544-222716 पर तत्काल दे। 

इस बैठक में  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञानप्रकाश, समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

126
14659 views
  
1 shares