logo

मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को टेम्पो से यात्रा करनी पड़ रही है

 जालौर। जिले सहित राजस्थान का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां आशापुरा महोदय माताजी मंदिर मोदरान को आने जाने के लिए रोडवेज बसें नहीं आने से  दर्शनार्थियों ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। 

 जानकारी के अनुसार जिले की जालौर से भीनमाल वाया भागली, रेवत, कलापुरा, डकातरा, बाकरा रोड,मडगांव, रानीवाड़ा काबा, मोदरान, आशापुरी माताजी मंदिर,भीमपुरा, बोरटा, भागलसेफता ,नरता, कुशलपुरा, सहित आसपास के चार दर्जन गांवों से भीनमाल  आने जाने वाले मार्ग व मोदरान से बासड़ा धनजी, लुर, जोड़वाड़ा, तवाव, व भरुडी  आने जाने वाले मार्ग पर रोडवेज की एक भी बस का संचालन नही होने से लाखों ग्रामीणो को भारी परेशानी हो रही है।  इस मार्ग पर बहुत बड़े बड़े तीर्थस्थल हैं । जैन तीर्थ बाकरा रोड,68 जिनालय रानीवाड़ा काबा, श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान, अणदाराम महाराज सोनी समाज मंदिर मोदरान, श्री नागणेशी माताजी मंदिर बोरटा,व मोदरान गांव में सभी समाजो के एक दर्जन मंदिर स्थित है, जिससे देशभर के लाखों श्रद्धालु अपनी कुलदेवी के दर्शन को हमेशा आते जाते रहते हैं लेकिन मोदरान मंदिर आने के लिए JALORE, भीनमाल, जोधपुर, अहमदाबाद, डीसा, धनेरा,बाड़मेर,सायला, रानीवाड़ा, सांचोर, जसवंतपुरा, रामसीन, सिरोही सुंधा माता आदि शहरों से एक भी रोडवेज बस की सुविधा नही होने से  श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 

इस मार्ग पर आने जाने वाले हजारों लाखों यात्रियों को जान जोखिम में डालकर टुकड़े टुकड़े में टेम्पो के दारा यात्रा करनी पड़ रही है जो कि हमेशा हादसे का डर रहता है मोदरान से जालोर व भीनमाल तक 35 km तक यात्रा करने के टेम्पो चालक की मनमानी के कारण मुँहमाँगा किराया अदा करना पड़ रहा है फिर भी इस खंड के जालोर से भीनमाल वाया बाकरा रोड, मोदरान होकर एक भी सीधी बस का संचालन रोडवेज विभाग के दारा नही करने से आवागमन करने वाले इस खंड के हजारों ग्रामीण, विद्यार्थियों, मरीज़ों, किसानों, व्यापारियों, सभी वर्गों को JALORE, भीनमाल, जोधपुर, धनेरा, डीसा, अहमदाबाद, आदि शहरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है ग्रामीणों व व्यापारियों ने कई बार रोडवेज विभाग के अधिकारियों से इस खंड पर बस चलाने की मांग की लेकिन विभाग ने अभी तक इस खंड की समस्याओं पर ध्यान ही नही दिया श्री आशापुरी माताजी संगर्ष समिति के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ का कहना है कि JALORE से भीनमाल वाया मोदरान होकर पूर्व की शीतकालीन  समय सारिणी में इस खंड पर बसे चलाने की केवल समय सारिणी में इस खंड को रोडवेज की समय सारिणी में ही जोड़ा था लेकिन बस का संचालन एक भी दिन नही किया रोडवेज विभाग के दारा ,शायद वो समय सारिणी कागज़ों में ही चल रही होगी लेकिन हकीकत में बस इस मार्ग पर नही चलाई लेकिन पूर्व में इस खंड पर अहमदाबाद व चितलवाना को आने जाने वाली दो बसों का  संचालन होता था लेकिन पिछले कई सालों से वो भी बंद है 

इनका कहना है 

अगर JALORE से सुबह 6 बजे अहमदाबाद के लिए बस वाया भागली, बाकरा रोड, मोदरान, बोरता,भगलसेफता, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, डिसा, पालनपुर, मेहसाणा, होकर अहमदाबाद तक अगर संचालन होता है तो इस खंड के लाखों मरीज़ों को गुजरात व इस खंड के लाखों प्रवासियों को अहमदाबाद से शाम को नवजीवन एक्सप्रेस पकड़ने में सुविधा मिल सकती है 

गणपतसिंह राठौड़ व्यापारी मोदरान /सेलम 

जोधपुर ,JALORE  से भीनमाल, सांचोर वाया रामसीन होकर आने जाने वाली बसों का संचालन अगर कुस बसों का मार्ग बदलकर भीनमाल - मोदरान -JALORE मार्ग से कर दिया जाए तो इस 10km नजदीक JALORE से भीनमाल मार्ग के आसपास के चार दर्जन ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों, व सरकारी कर्मचारियों को JALORE, भीनमाल, जोधपुर तक आवागमन में सुविधा मिलेगी व रोडवेज को भी अतिरिक्त आय इस खंड से हो सकती है वर्तमान में JALORE से भीनमाल वाया भागली-बाकरा रोड-मोदरान-होकर भीनमाल के लिए एक भी रोडवेज व निजी बस की सुविधा नही है

कुशलराज जैन सामाजिक कार्यकर्ता

140
14784 views
  
2 shares