logo

प्‍लास्टिक के ड्रमों में संग्रहित महुआ लाहन करीब 8000 कि.ग्रा. एवं 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

गुना। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी बी. एस. चौहान के नेतृत्व में आज 15 जनवरी 2021 को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्‍त रूप से ग्राम विरायी भमावद कंजर डेरा थाना कुंभराज में प्रात: 05 बजे दबिश देते हुए प्‍लास्टिक के ड्रमों में संग्रहित महुआ लाहन करीब 8000 कि.ग्रा. एवं 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त  की गयी। महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्‍ट किया गया। महुआ लाहन, शराब एवं अन्‍य सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 2 हजार रूपये है। मौके पर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एस मीणा, टी.आई. थाना कुंभराज राम शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक गौरव जैन, मुख्‍य आरक्षक नितेश पवार, आबकारी बल प्रेमनारायण नामदेव मुख्‍य आरक्षक, आरक्षक राजेंद्र कुमार पाण्‍डे, गोविंद मीना, दिनेश राठौर, श्रीमति जेम्‍मा एक्‍का, श्रीमति टीना वर्मा, श्रीमति भावना दुबे सहित पुलिस एवं आबकारी बल शामिल रहे।

126
17079 views
  
5 shares