logo

अनियंत्रित होकर नदी में पलटी कार


ठाकुरगंज। प्रखंड अंतर्गत मिरभिट्टा के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। और पुलिया का काम भी चल रहा है जिसके चलते साड़ी गाड़ियां मिरभिट्टा होते हुए सीमलवाड़ी के रास्ते पौआखाली पहुंचकर अलग-अलग जगह पर जाती हैं ऐसी एक घटना दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली कार के साथ घटी के कार मिरभिट्टा,सिमलबाड़ी के रास्ते पौआखाली होते हुए गुवाहाटी जा रही थी कि अचानक सामने ऑटो आ जाने से मिरभिट्टा गांव के समीप बूढ़ी कनकई नदी के किनारे कार अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार व्यक्तियों को हल्की चोट आई है। मौके पर पौआखाली थाना पुलिस पहुंची।दुर्घटनाग्रस्त कार सवार से घटना के बारे में पूछने पर घटना की जानकारी देने से व अपना नाम बताने से इंकार कर दिया वही घटना स्थल पर मौजूद प्रशासन ने भी कार सवार के हा में हा मिलाई।
ही ग्रामीणों ने कहा कि मिरभिट्टा, सिमलवाड़ी होते हुए पौआखाली बाजार को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से यह दुर्घटना हुई है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि रोड जर्जर हो गई है जिसको लेकर संवेदक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और ना ही रोड की मरम्मती का काम किया जा रहा। वहीं स्थानीय निवासी नूर आलम ने बताया कि सड़क ऐसी बनी कि देखते ही देखते जर्जर हो रही है और मरम्मती का काम भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना सिर्फ और सिर्फ सड़क की जर्जर होने की कारण बताई है ।

सड़क की मरम्मत का काम न किए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है।

126
14673 views
  
3 shares