logo

नगर के छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह पांच बजे पहली आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई. दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ तो आधी रात तक चलता रहा. रात करीब 12 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया. अग्रवाल सभा भवन मंदिर फरीदपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर की सजावट देखते ही बन रही थी.

फरीदपुर (बरेली): देशभर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. मंदिर परिसर और आसपास में जय श्री कृष्णा और जय श्री राधे की गूंज ने माहौल को भक्ति में कर दिया. नगर फरीदपुर के तमाम मंदिरों में जन्माष्टमी की पर्व की रौनक देखने को मिली.  सनातन मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. हर भक्त के मन में यही ख्वाहिश थी कि वह जल्द से जल्द मंदिर के अंदर जाए और श्री कृष्ण के बाल रूप को झूला झुलाए.

मंदिर में कई ऐसे नन्हे बच्चे देखने को मिले जो श्री कृष्णा और राधे रानी की पोशाक में आए थे. मंदिर में भक्तों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम और भंडारों का आयोजन किया गया. मंदिर में लगातार जारी भजन कीर्तन ने भक्ति के माहौल में चार चांद लगा दिए.

बाल गोपाल के रूप में सजे बच्चे
अपने नन्हे बाल गोपाल प्रथम के साथ मंदिर में पहुंची महिलाओ ने बताया कि वह काफी दिनों से तैयारी कर रही थी कि कब जन्माष्टमी का पर्व आए वह और अपने बेटे को श्री कृष्ण के बाल रूप में तैयार करें. मंदिर पहुंची लोगो ने बताया कि वह अपनी बेटी को राधा रानी के रूप में तैयार करके लाएंगे इससे पहले भी वह कई बार अपनी बेटी को राधा रानी के रूप में तैयार करती रही है लेकिन जन्माष्टमी पर राधा रानी का रूप देना एक अलग ही आनंद का अनुभव देता है.

श्री सनातन अग्रवाल सभा भवन मंदिर फरीदपुर मंदिर के अध्यक्ष  प्रतुल अग्रवाल ने बताया कि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए कई विशेष इंतजाम किए गए. मंदिर में पूरे दिन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. रात करीब 12 बजे  केक काटकर कार्यक्रम के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया. श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई दी गई.
मंदिर में उपस्थित प्रतुल अग्रवाल विकास अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल आतिश अग्रवाल आदित्य गुप्ता बासु अग्रवाल सारंग अग्रवाल अनमोल अग्रवाल अवधेश अग्रवाल सर्वेश अग्रवाल अंकुर अग्रवाल शुभम अग्रवाल आदि अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे

20
7915 views