logo

पानीपत को जाम से मुक्ति दिलाएंगे राइडर्स, पुलिस अधीक्षक ने दी हरि झंडी


पानीपत (सचिन रोहिल्ला )। ज्यादा जाम लगने की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पानीपत शंशाक कुमार सावन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पानीपत पूजा वशिष्ठ ने 6 अति व्यस्त सड़कों पर 12 राईडरो को लगाया गया है जिन पर 24 जवानो की नियुक्ति की गई है। इन राइडरों की दो शिफ्टो में ड्यूटी होगी जो दिन पर सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाएंगे।

इसके साथ साथ सभी पानीपत वासियों व दुकानदारों से अपील की है कि सड़क पर, दुकान के सामने या नो पार्किंग में ग्राहकों की गाड़ी खड़ी ना होने दें । यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पानीपत पुलिस का सहयोग करें । इसमें आप लोगों की ही भलाई है ।

कोई भी रेहडी वाला अपनी रेहडी को भीड़ भाड़ वाले इलााके में सड़क पर न लगाएं, उचित स्थान पर लगाएं । कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान  सड़क पर ना लगाएं। सभी दुकानदार सामान को दुकान के अंदर ही रखें और अपनी गाड़ी को भी निश्चित जगह पर ही खड़ी करें ।


पानीपत पुलिस सदैव आपके साथ आपकी सेवा में रहेगी इसके लिये पानीपत पुलिस का सहयोग करें ।

126
14672 views
  
16 shares