logo

शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या को हल करने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमें करेंगी चालान : उपायुक्त


पानीपत (सचिन् रोहिल्ला)13 जनवरी। शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या को हल करने के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमें चालान करेगीं । यही नहीं, सामान बाहर रख सड़क अवरोध करने वाले और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया जाएगा।  उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय में निगम, ट्रैफिक और एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि यातायात को सुचारू करने के लिए कई सम्भावनाएं तलाशी जा रही हैं। बैठक में यातायात निरीक्षक विकास कुमार ने सुझाव दिया कि लालबती की तरफ जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड के यूटर्न से मोड़ा जाए और उससे पहले वाल यूटर्न को बंद किया जाए। रैड लाईट चौंक से लेकर संजय चौंक तक तीन यूटर्न आते हैं। उक्त कट को अस्थाई तौर पर बंद करने से यातायात सुचारू रहता है। क्योंकि दोनो यूटर्न की दूरी नाममात्र है। उपायुक्त ने इन सुझावों को मानते हुए इस कट को अस्थाई तौर पर बंद करने के निर्देश दिए।  

इसी तरह असंध रोड पर प्रभाकर अस्पताल के सामने वाले कट को भी बंद किया जाएगा। यही नहीं, अब अनाधिकृत रूप से सड़क पर खड़े वाहनों को इमपाउण्ड कर उन्हें उठाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट के तहत निजी एजैंसी से काम लिया जाएगा, जो पुलिस के साथ मिलकर इन अनाधिकृत वाहनों को सड़क से उठाकर सम्बन्धित थाने में खड़ा करेगी।

126
14649 views
  
7 shares