logo

खेत में फंसा भारी-भरकम वाहन

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज ,ठाकुरगंज रूट एनएच 327 ई पौआखाली एलआरपी चौक के समीप पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन चालकों ने क्षतिग्रस्त पुल के साइड से खेतों के बीचो-बीच रास्ता बना लिया और देखते ही देखते वाहनों का आवागमन चालू हो गया। 

हालांकि एलआरपी चौक पौआखाली में भारी वाहनों को जाने से रोकने के लिए पुलिस कर्मी तैनात की गई। जिससे ठाकुरगंज की ओर से आ रही  गाड़ियों को डायवर्ट कर पौआखाली बाजार की ओर से जाने दिया जाता है लेकिन वही बहादुरगंज से भारी वाहन जाती है जो ठाकुरगंज की ओर जाने वाली होती है।

 आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही है एक वाहन जिसमें मुर्गी दाना लदा हुआ है । वह खेतों के रास्ते सिलीगुड़ी जाने के क्रम में मिरभिट्टा पुल के पास ट्रक के चक्कर घसने से फस गई वाहन चालक के अनुसार घटना रात्रि 11:00 बजे की है ।जब ड्राइवर ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी के लिए बहादुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी जा रहा था तब मिरभिट्टा गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुल के बगल से खेतों के रास्ते सिलीगुड़ी जाने के क्रम में अचानक से खेतों के बीचों-बीच भारी वाहन के चक्के घस गए और गाड़ी फंस गई।  काफी जद्दोजहद के बाद ट्रक बाहर नहीं निकल पाई तो वाहन को रात भर खेतों में रखकर सुबह तक का इंतजार करना पड़ा सुबह होते ही ट्रैक्टर से  वाहन को निकालने की कोशिश की जा रही थी ।डायवर्सन ना होने के कारण भारी वाहन खेतों से लाने के क्रम में खेतों के बीच फंस जाती है कभी-कभी तो दुर्घटनाग्रस्त जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है।


126
14664 views