logo

कुंडलपुर धार्मिक पर्यटन स्थल बना तो हजारों को मिलेगा रोजगार

मांग • महाभारतकालीन एवं पुरातत्व महत्व की धार्मिक स्थली है कुंडलपुर, धर्मस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा

कुंडलपुर धार्मिक पर्यटन स्थल बना तो हजारों को मिलेगा रोजगार

Aima Media संवाददाता | पिछोर बहादुर लोधी

प्रदेश के धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र लोधी अल्प प्रवास पर खोड़ में रुके और लखपति दीदी के अनुभव सुनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों ने महाभारतकालीन एवं पुरातत्व महत्व की धार्मिक स्थली कुंडलपुर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए ज्ञापन दिया।

ग्राम पंचायत खोड में पनरियानाथ समुदाय परियोजना एवं टपकेश्वर समुदाय परियोजना के तहत लखपति दीदी का सम्मान कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खोड़

मंडल अध्यक्ष केरन सिंह लोधी ने की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लखपति दीदी ने अपने सफर को बताया कि कैसे वह गरीबी से मुक्त होकर लखपति की राह तक आगे गे चली है। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र

सोनी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया एवं लखपति दीदी के लखपति बनने के सपने में कई सारी योजनाओं की जानकारी दी। सोनी ने आगे बढ़कर किस प्रकार से परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं इस पर प्रकाश डाला। सीएलएफ प्रभारी संजीव गुप्ता द्वारा सभी का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

महाभारत की रुक्मिणी से जुड़ा मंदिर है यहां

धर्मेंद्र सोनी ने बताया कुंडलपुर महाभारत के पात्र रुक्मिणी से जुड़ा हुआ स्थान है, यहां पर रुक्मिणी मंदिर भी बना है एवं मन्दिर के आसपास अनेक पुरातत्व महत्व के पुरातन अवशेष बिखरे पड़े हैं। इन अवशेषों की खोज की जाए और कुंडलपुर रुक्मिणी हरण के स्थान को पुरातत्व विभाग की संरक्षण में लिया जाए। धर्मस्व और धार्मिक न्यास विभाग के माध्यम से महाभारत कालीन इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर धार्मिक पर्यटक के रूप में विकसित होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। मंत्री द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इस मंदिर को पुरातत्व विभाग या धर्मस्व व धार्मिक न्यास विभाग के माध्यम से पुनरुद्धार और जीर्णोद्धार करने का प्रयास करेंगे।

172
8000 views