logo

पूर्व पार्षद ने इलाका निवासियों को दी लोहड़ी की बधाई और चाइना डोर से पतंगबाजी ना करने की विनती की।

लुधियाना हल्का पूर्वी में पढ़ते वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद श्री वरिंदर सहगल ने अपने इलाका निवासियों को लोहड़ी के त्यौहार की हार्दिक बधाई दी और इलाका निवासियों को लोहड़ी की बधाई देते हुए उन्होंने इलाके के सभी बच्चों और नौजवानों से हाथ जोड़ कर विनती भी की है के वह लोहड़ी के अवसर पर पतंगबाजी करते हुए चाइना की प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि यह प्लास्टिक डोर हर साल बहुत सारे पक्षियों और लोगों को शारीरिक नुकसान पहुंचाती है।

श्री वीरेंद्र सहगल ने सभी सेे विनती की है के इस बार पतंगबाजी के लिए सूती धागे का मांझा ही व्रतना चाहिए। ताकि चाइना की प्लास्टिक डोर जैसे किसी भी पक्षी या किसी भी इंसान का कोई नुकसान ना हो। 

हालाकि चाइना की प्लास्टिक डोर शहर में बैन की गई  है। लेकिन फिर भी बहुत सारे दुकानदार कानून सेे चोरी यह डोर  अपनी दुकानों पर बेच रहे हैं। श्री वीरेंद्र सहगल ने अपने इलाके में पढ़ने वाले सभी दुकानदारों से भी विनती की है कि वह अपनी दुकानों पर यह प्लास्टिक डोर ना बेचे। अगर कोई भी दुकानदार प्लास्टिक डोर बेचते हुए पुलिस द्वरा पकड़ा जाता है तो हम उसके लिए कतई भी सिफारिश या किसी भी तरह की मदद नहीं करेंगे।

126
14648 views