logo

गणतंत्र दिवस पर समारोह में मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खटटर करेंगे ध्वजारोहण

पानीपत। उपायुक्त धर्मेन्द्र ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं इसके भव्य आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि इस पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जा सके। 22 व 23 जनवरी को रिहर्सल आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल होगी।  

उन्होंने मार्च पास्ट, पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों की विशेष तौर पर कमेटियां बनाकर उनको पूर्व से ही इस दिशा में तैयारियां करने के निर्देश दिये। इसके साथ साथ साफ सफाई, पुरुषों एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, जलपान, साज सजा, वाहन पार्किंग व अन्य गतिविधियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को, जो उन्हें सौंपे गये है, निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े विभिन्न महत्वर्पूण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झाकियों के बारे में भी विभिन्न अधिकारियों से बातचीत कर अपने-अपने विभाग से संबंधित झांकी निकालने के लिये विशेष तौर पर कहा और इस बारे 16 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट एडीसी को दे दें। झांकियों में प्रदेश सरकार की विकास की झलक दिखाई देनी चाहिए।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि समय-समय पर सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जो भी दिशानिर्देश जारी होंगे उनकी पूर्णत पालना की जाएगी। कार्यक्रम में खेल, शिक्षाजगत में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले व समाज सेवा व अन्य गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को उनके घर पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित तहसीलदार और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस कार्य का निष्पादन करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी ओर से संस्तुति देकर कर्मचारी और अधिकारियों का नाम जिला प्रशासन के पास 18 जनवरी तक भिजवा दें।

पुलिस अधीक्षक शशांक आन्नद ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भाग लेने के दृष्टिगत हरियाणा सशस्त्र पुलिस की टुकडिय़ां मार्च पास्ट में भाग लेंगी और सम्भवत पीटी शो भी होंगे। इस बारे में जल्द ही पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होंगे। इस अवसर पर बैठक में एडीसी डा0 मनोज कुमार, एसडीएम स्वप्रील पाटिल, एमडी शुगर मील प्रदीप अहलावत, सीटीएम रविन्द्र मलिक, डीएसपी सतीश वत्स सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

126
14645 views