logo

आजादी के 72 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है दल्ले गांव, ,युवाओं ने विधायक को दिया आवेदन

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दल्ले गांव के युवा एकता संगठन ने ठाकुरगंज के विधायक सउद आलम को गांव की समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया है ।
ज्ञापन में स्थानीय युवाओं मोहम्मद जहूर आलम रज़वी, शाहनवाज आलम, नदीम सरवर, मेराज अशरफी, सहवाज अनवर, मुजाहिद रेजा,डॉ. लाल मोहम्मद ने कहा कि दल्ले गांव के लोग आजादी के 72 साल गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। दल्ले गांव के लोग आज भी आदम युग की तरह जीवन यापन गुजार रहे हैं। दल्ले गांव पंचायत के चारों तरफ नदियों से घिरा हुआ है।

यहां न तो पक्की सड़क है और न ही नदी पार करने के लिए पुल -पुलिया हैं। इन मुख्य समस्याओं के संबंध में अब तक जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन देकर ही वोट लिया है। इसके अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2019 में यहां के आवाम द्वारा वोट बहिष्कार भी किया गया था इसके बावजूद अब तक न ही प्रशासन द्वारा और न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम उठाया गया है।

 दल्ले गांव के  युवाओं द्वारा ज्ञापन में, पुराना पाठा मारी से बैगन बाड़ी तक तट बंदी वार्ड, नंबर 1 पुराना पाठा मारी गांव में विद्युतीकरण, सुभाष के घर से मेराज के घर तक  1000 फीट सड़क पक्कीकरण , मौलाना शहाबुद्दीन के घर से चंदन पांडे के घर तक गांव में 1000 फीट नाला निर्माण, व वार्ड नंबर छह में मजीद टोला में नदी में बांध को लेकर ज्ञापन दिया है।

126
14657 views