logo

भावना चौक् ATM और मनी ट्रांसफर आफिस में लूट के दो आरोपी काबू


पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में सीआईए-1 पुलिस की टीम ने थाना शहर के एरिया में हुई स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अशोक@ शोक्की पुत्र हरीसिंह वासी बुआना लाखु थाना इसराना जिला पानीपत व दीपक पुत्र सतबीर वासी मदीना थाना बरोदा जिला सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपियों व इनके दो साथियों ने मिलकर अपनी दो मोटरसाइकल पर सवार होकर  22.12.2020 को महेश बजाज पुत्र श्री पल्ला बजाज निवासी 6 दुष्यंत नगर तहसील कैंप पानीपत से भावना चोंक पर उसके ओफ़िस में घुस कर उसको पिस्तोल दिखाकर 9 लाख 70 हज़ार रुपये छीन कर ले गये थे। जो आज CIA -1 team ने गुप्त सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिए गए हैं आरोपितों से पूछताछ जारी है।  

1. आरोपी अशोक ने अपने साथी रणबीर @ नेसा वासी मांडी के साथ मिलकर करीब ढ़ाई महीने पहले इसराना में एक घर में से 46000/- रुपये व दो अंगूठी सोने की चोरी की थी।

2. आरोपी अशोक ने अपने साथी अमित @ मिता वासी मदीना थाना बरोदा व राजवा पुत्र क्रिशन लाल वासी भगवतीपुर हाल गाँव अगवानपुर रोड गनोर के साथ मिलकर करीब ढाई महीने पहले गाँव मांडी बांध इसराना मोड पेट्रोल पम्प से पिस्तोल दिखाकर 10000/- रूपये छीन कर ले गया था।

3. आरोपी अशोक ने अपने साथी अमित @ मिता वासी मदीना थाना बरोदा व निखिल वासी कलनोर व राजवा पुत्र क्रिशन लाल वासी भगवतीपुर हाल गाँव अगवानपुर रोड गनोर के साथ मिलकर सरगथल कसंदी के बीच कच्चे रास्ते से एक आदमी से डेड किलो चाँदी व 18000/-रुपये व मोबाइल छीन कर ले गए थे।
1. आरोपी अशोक पर पहले भी लूट व चोरी के 20/25 मुकदमे जिला रोहतक - सोनीपत- गोहाना- गन्नोर पानीपत - कैथल-समालखा में जेल जा चुका है अभी पानीपत- रोहतक- कैथल- समालखा के मुक़दमों में केस विचारधिन है जिन्मे आरोपी ज़मानत पर बाहर आया हुआ है ।
2. आरोपी दीपक पहले थाना बरोदा में लड़ाई झगड़े के केस में सुनारिया जेल में जा चुका है जिसमें करीब छः महीने से ज़मानत पर है ।
आरोपियाँ से एक मोटरसाइकल - दो देसी कट्टे 315 बोर - 10 ज़िन्दा रोंद

128
14664 views
  
2 shares