logo

हर्षोल्लास के साथ मना विश्व हिन्दी दिवस, बाटी गयी ज्ञानवर्धक पुस्तकें


वाराणसी। कोरोना संक्रमण काल ने नया कुछ करने को विवश कर दिया है। इंसानी जिंदगी के खतरों से बचने और 'मनसा वाचा  कर्मणा' के शैली में बदलाव समय की मांग है। खतरे से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद लोगो मे खुशी दिख रही लेकिन लोगो को लापरवाही से बचने की जरूरत है।

समाजसेवी व माधव सेवा संस्थान के संयोजक प्रितेश कुमार त्रिपाठी  ने  विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर अनोखी पहल के तहत  लोगो में पौधे ,मास्क ,सेनेटाइजर और संस्था के बच्चों मे हिन्दी की पुस्तकें व संस्कार का बुकलेट वितरित कर मास्क औऱ सोशल दूरी का पालन करने का आग्रह के साथ-साथ बच्चो से कहा कि आप समस्त हिंदी प्रेमियों को वैश्विक पटल पर हिंदी के इस विशेष उत्सव पर एक संकल्प ले,क्यूंकि
एकमात्र हिंदी है जो हम लिखना भूल रहे है, इसे विलुप्त न होने दें !

। नमो नमः सेवा दल बरेमा के अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने सेवा भाव से जुड़े प्रितेश की तारीफ करते हुए नेक पहल की सराहना की । इस मौके पर संस्था के संरक्षक लक्ष्मी कांत त्रिपाठी के साथ ललिता त्रिपाठी,श्रेया त्रिपाठी,खुशी त्रिपाठी, स्नेहा उपाध्याय,पंकज त्रिपाठी, तन्मय पाण्डेय,सत्या, और श्रुति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

126
14652 views
  
1 shares