logo

महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, मंदिर के पुजारी पर आरोप

 बदायूं। ज़िले के उघैती इलाक़े में 50 वर्षीय एक महिला की गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या कर दी गई।

यह घटना उस वक़्त हुई, जब महिला मंदिर में रविवार शाम पूजा करने गई थी।आरोप मंदिर के पुजारी और उनके दो साथियों पर लगा है।पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है, जबकि मुख्य अभियुक्त मंदिर के पुजारी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।घटना के बारे में बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा  ने बताया कि उघैती थानांतर्गत 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और 376डी के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया था।दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। संबंधित मामले में प्रारंभिक जाँच में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने के कारण थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

महिला के परिजनों के मुताबिक़, रविवार शाम वो मंदिर में पूजा करने गई थीं, लेकिन काफ़ी देर होने के बावजूद घर वापस नहीं आईं, तो घर के लोग परेशान हो गए और रात साढ़े 11 बजे महात्मा (मंदिर के पुजारी) गंभीर अवस्था में महिला को घर लेकर आए। उनके शरीर से ख़ून बह रहा था। ख़ून बहते-बहते उनकी मौत हो गई।महात्मा सत्यनारायण के साथ वेदराम और ड्राइवर जसपाल भी थे। परिजनों का आरोप है कि थाने में इस बात की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
मंगलवार को जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आई और उसमें गैंगरेप के अलावा जघन्य तरीक़े से हत्या की बात सामने आई, तब जाकर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की और बुधवार को दो लोगों को गिरफ़्तार किया।मुख्य अभियुक्त और मंदिर के पुजारी सत्यनारायण अब भी फ़रार हैं।परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक़ उघैनी थाने की पुलिस ने पहले मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जघन्यता की बात पता चली तो हत्या और गैंगरेप का केस दर्ज किया गया।

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में यूपी पुलिस से रिपोर्ट माँगी है।

126
14677 views