logo

वार्ड नंबर 17 को जल्द मिलेगी मूलभूत सुविधाएं : मनप्रीत बन्नी संधू

लालडू (मोहाली, पंजाब)। नगर कांउसिल लालड़ू के तहत आते वार्ड नंबर 17 दप्पर कॉलोनी निवासियों ने वार्ड की मुख्य सड़क बनाने के लिए पंजाब एग्रो के उप चेयरमैन मनप्रीत सिंह बन्नी संधू का धन्यवाद करते हुए को वार्ड की दशकों पुरानी समस्याओं से अवगत करवाया। वार्ड निवासियों ने कहा कि वे 21वीं सदी में नर्क भरी जिंदगी जी रहे हैं। यहां फैली गंदगी स्वच्छ भारत की पोल खोल रही है। कई सरकारें व नेता आने के बाद भी लोग बुनियादी सहूलियतों को तरस रहे हैं।
   
दप्पर कॉलोनी निवासियों सुमित उर्फ डब्बू, संपूर्ण सिंह, बलबीर सिंह, रमेश डोगरा, टिक्कू, कर्मबीर, पूर्व सरंपच गुरमीत सिंह दप्पर, पवन, फूलचंद, भिंदर, सोहन सिंह, जसविन्द्र सिंह, कमलेश रानी, जग्गा प्रधान, जितेन्द्र, हरनेक सिंह, बलजीत सिंह सहित दर्जनों निवासियों सहित औरतों ने वार्ड के मुख्य रास्ते को बनवाने के लिए बंन्नी संधू का धन्यवाद किया। 

इस मौके पर निवासियों ने अपना दर्द को सुनाते हुए कहा कि वे पिछले करीब 20 वर्षों से नरक भरी जिंदगी जी रहे हैं। उन्हे आस थी कि नगर कांउसिल बनने के बाद मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि सरकारें व नेता बदल गये लेकिन हालात नहीं बदले। उन्होनें बताया कि वार्ड में गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हैए लोगों के घरों के आगे गंदा पानी नालियों में जमा रहता है, गंदगी से बुरा हाल है, दीवारों में दरारें आने लगी है, जब से स्ट्रीट लाइट लगी है शो.पीस बन कर रह गई है, हर जगह बिजली की तारें नीचे लटक रही हैं, जैसी अनेक समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं और सुविधाओं को तरस रहे हैं।

 इस मौके पर बन्नी संधू ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी गलियों को पक्का करवाया जाएगा और कम्युनिटी हॉल बनवाया जाएगा। बन्नी संधू ने मौके पर ही बिजली विभाग अधिकारियों को लटकती तारों को ठीक करने को कहा। उन्होंने कहा कि वार्ड निवासियों को जल्द ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

126
14657 views