logo

बहराइच मैलानी रूट पर ट्रेन चलने से खुशी, हर्षोल्लास से चमके क्षेत्रवासियों के चेहरे

बहराइच। मिहींपुरवा बहराइच बहुप्रतीक्षित रेल चलने की अफवाहों को गलत साबित करते हुए आज से रेल मंत्रालय ने बहराइच मैलानी रूट पर ट्रेन का सञ्चालन शुरू कर दिया है। 
आज लगभग शाम पांच बजे जब नौ महीने बाद अचानक मिहींपुरवा के निवासियों ने ट्रैन के हॉर्न की आवाज़ सुनी तो किसी के कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ पर ट्रेन ने कई बार हॉर्न बजाया तो लोग ख़ुशी से उछल पड़े और बड़े बूढ़े बच्चो ने स्टेशन की तरफ दौड़ लगा दी।

 बबलू ,कल्लू ,और दिलीप लोधे गिर भी पड़े बाद में सभी लोग ख़ुशी की वजह से इतने ज्यादा उत्साहित थे की अपनी चोट की परवाह किये बिना ट्रेन ड्राइबर को हाथ हिलाने लगे। भीड़ को बढ़ता देख कर लोको पायलट ने ट्रेन के इंजन को स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया  ट्रेन के जाने के बाद मिहींपुरवा चौराहे पर काफी लम्बा जाम लग गया जिसको खुलने में लगभग आधा घंटा लग गया। 
क्षेत्रीय सांसद के प्रयासों से यह काम सफल हुआ, जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की है। 

126
14652 views
  
1 shares