logo

पानी न आने पर प्रशासन के खिलाफ जताया रोष.

डेराबस्सी(मोहाली, पंजाब )।  त्रिवैदी कैंप पंचायत की साध नगर कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से पीने वाले पानी की सप्लाई न मिलने की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस बारे में लोगों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई। वहीं, कार्रवाई न होने से परेशान होकर सोमवार को कॉलोनी वासियों ने खाली बाल्टियां हाथ में लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की कारगुजारी के खिलाफ रोष जताया।

    साध नगर कॉलोनी के रहने वाले हरपाल, मामराज, रौणी, हीरा, रामू, सतीश, राकेश लाल, दीपक, बनवारी लाल आदि ने बताया कि पिछले 7 दिनों से उन्हें पीने वाले पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही। इसके चलते उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह उठते ही पहले उन्हें पानी दूर गांव में जाकर बाल्टियां भरकर लाना पड़ता है। इसके बाद अपने कार्यों के लिए जा पाते हैं और पीने के लिए साफ व शुद्ध पानी बाजार में पैसे खर्च करके लाना पड़ रहा है।

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने गांव के सरपंच के खिलाफ राजनीतिक द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है,  लेकिन फिर भी जानकारी हासिल कर समस्या का समाधान किया जाएगा।


विपक्षी दल कॉलोनी वासियों को गुमराह करके ऐसे हथकंडे अपनाते रहते हैं। मेरे ऊपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। दरअसल साध नगर कालोनी का लेवल ऊंचा और घरों को सप्लाई करने वाला वाटर टैंक छोटा है। इस कारण घरों को पानी सप्लाई पहुंचाने में दिक्कत आती है। पिछले दिनों एक पाइपलाइन खराब होकर फट गई, जिस कारण कुछ दिन लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो पाया। जल्द ही पाइपलाइन की रिपेयर करके पानी की सप्लाई पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी।
-मनजीत सिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत त्रिवैदी कैंप, डेराबस्सी।

126
14653 views