logo

17 से 19 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान : उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह

पानीपत। उपायुक्त धर्मेन्द्र  सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के सभागार में आगामी 17 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय  टीकाकरण  दिवस के अवसर पर चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बंधित विभाग अपनी-अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभाए। एक भी बच्चा अगर छूट जाता है तो इस अभियान को पूर्ण रूप देने का अभिप्राय छूट जाता है। इसलिए सभी इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि हाई रिस्क एरिया में ध्यान देने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के परिवार आते-जाते रहते हैं। कोरोना को देखते हुए इसकी गम्भीरता और ज्यादा बढ़ गई है इसलिए इसमें कोई भी कौताही ना बरते। भट्ठे, झुग्गी-झोपडिय़ों और निर्माणाधीन स्थलों के एरिया में मजूदरों का पूरा डाटा लेकर दवाई पिलवाई जाए। उन्होंने डीएफएससी मंजूला दहिया को कहा कि वे सभी भट्ठों से प्रवासी मजदूरों के बच्चों की लिस्ट तैयार करवा लें और इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दें।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी औद्योगिक संगठनों के साथ भी तालमेल स्थापित कर उन्हें सूचना दे दें कि उनके यहां संस्थान के अन्दर जितने भी प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं उनके बच्चों को पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान दवाई पिलवाना सुनिश्चित करें वे इसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें। सीएमओ डा0 संतलाल वर्मा ने भी आमजन से भी अपील की कि अगर किसी बच्चे के अन्दर विगत समय से शरीर के किसी भी अंग में सूनापन या कमजोरी महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चेक करवा लें और सैम्पिलिंग भी करवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों के टीकाकरण में कोई भी लापरवाही ना बरते। समय दर समय टीकाकरण जरूर करवाएं।

बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन डा0 अविरल शर्मा ने पोलियो से सम्बंधित आकड़े प्रस्तुत किए।  इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल भी उपस्थित थे।

126
14648 views