logo

12 लाख रुपये से अधिक की अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

लालडू(मोहाली, पंजाब)। डेराबस्सी नेपाल से इंटरनेशनल बॉर्डर क्राॅस कर शिमला के पर्यटकों तक पहुंचाने का गोरखधंधा पुलिस ने बेनकाब करने का दावा किया है। नेपाल में खेतों से एकत्र की गई ए-वन ग्रेड की करीब पांच किलो अफीम का बाजारी मूल्य 12 लाख रुपये से अधिक है जिसे खेतों से डायरेक्ट हिमाचल पहुंचाया जा रहा था परंतु इस बार दोनों आरोपी लालडू पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होेने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि लाखों की रुपए की अफीम थैलों में लेकर नेपाली मूल के आरोपी जंग कंवर पुत्र गोपाल और काली बहादुर रावत पुत्र हरक बहादुर प्राइवेट व रोडवेज वाहनों में लाते थे। इंटरनेशनल बॉर्डर सहित भारत के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पैदल पार करते थे। पंजाब हरियाणा बॉर्डर भी पैदल पार कर सरसीणी तक पहुंचे थे जहां इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की अगुवाई में एसआई राजिंदर सिंह की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें धर लिया।

 उनके दो थैलों से बरामद कुल 4 किलो 900 ग्राम अफीम उच्च गुणवत्ता की बताई गई है, जिसके सैंपल जांच के लिए केमिकल लैब में भेजे गए हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था जिसमें उपरोक्त खुलासा हुआ। 

डीएसपी गुरबख्शीश मान ने बताया कि आरोपियों ने माना है कि शिमला में अलग अलग होटलों में टूरिस्ट को सप्लाई करने के लिए उनके हिमाचल में स्थानीय खरीदार हैं। इससे पहले भी एक बार इसी तरह अफीम की बड़ी खेप शिमला पहुंचा चुके हैं। पुलिस शिमला में अफीम खरीदारों के यहां हिमाचल पुलिस की मदद से दबिश करेगी तो और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

126
14653 views