
साहिबगंज झारखंड *सिद्धो कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि० से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।*
संघ का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं वनोपज के व्यापार से विचौलियों को पूर्ण रूप से समाप्त कर इसका लाभ अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित वनोत्पादों का उचित पारिश्रमिक दिलवाना है अपर समाहर्ता
वनोत्पादों का सही मूल्य ग्रामीणों और किसानों को मिले, इसके लिए सुदृढ व्यवस्था बनाकर कार्य करने की जरूरत : अपर समाहर्ता
सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि०, साहेबगंज अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम की अध्यक्षता में सिद्धों कान्हू सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, बिभा सिंह, अध्यक्ष झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कृषि एवं अनुषंगी गतिविधियां तथा वनोपज के व्यापार से बिचौलियों को पूर्ण से समाप्त कर इसका लाभ अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित पारिश्रमिक दिलवाना है।
उन्होंने कहा कि कृषि से वनोपज जुड़ा हुआ है, गांव में रहने वाले ग्रामीण अपनी अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि कार्यों के साथ- साथ वनोत्पादों का संग्रह कर बिक्री करते हैं, लेकिन खुदरा बिक्री एवं बिचौलिए के कारण उन्हें उचित कीमत नहीं मिल पाता है। इसमें अगर देखें तो कृषि उपज धान, मकई, गेहूं के अलावा आम, कटहल, अमरुद तथा वन उपज गिलोय, कालमेघ, इमली, महुआ, साल बीज, लाह, करंज, चिरौंजी, तसर, बांस, औषधीय वनोत्पाद सहित कई प्रकार के अन्य वनोत्पाद हैं, जिसका उचित मूल्य वहाँ के ग्रामीणों को नहीं मिल पाता हैं। बिचौलिये इनसे कम दाम में खरीदकर इसे बाजार में अधिक मूल्य में बेच दे रहे हैं। इन उत्पादों का सही मूल्य ग्रामीणों और किसानों को मिले, उनके जीवनस्तर में सुधार आ सके, इसके लिए हमें सुदृढ़ व्यवस्था बनाकर कार्य करना है। ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों के जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव हो सके।
बाईट:-बिभा सिंह, अध्यक्ष झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक