logo

महाराजगंज। ठूठीबारी में इंडो- नेपाल सड़क निर्माण मे भारी धांधली, MLA बोले होगी जांच व कठोर कार्रवाई


महाराजगंज। ठूठीबारी में बन रही बेहद महत्वपूर्ण इंडो- नेपाल बाईपास सड़क निर्माण में भारी धांधली और अनियतताएं की शिकायतें सामने आ रही हैं। दो देशों को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की बात सामने आने पर लोगों में भारी आक्रोश है।  कथित धांधली को लेकर स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और सड़क निर्माण में जुटी एजेंसी अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं, मामले की जांच की मांग तेज होने लगी है।

आम जनता के साथ-साथ देश के लिए सामरिक महत्व की इस अहम सड़क के निर्माण में कथित धांधली को लेकर विधायक प्रेम सागर पटेल ने मीडिया से बातचीत की। विधायक प्रेम सागर पटेल ने साफ किया वे किसी भी कीमत पर सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढने देंगे, जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए सीएम योगी से भी मिलेंगे और उन्हें मामले  से अवगत कराएंगे विधायक ने यह भी साफ किया कि भ्रष्टाचार के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने यह भी कहा कि यह सड़क उनके ही विधानसभा क्षेत्र में बन रही है। इसलिए हम इसमें हो रहे  भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर वे बेहद गंभीर हैं ।उन्होंने कहां की हमने मामले को लेकर मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रमुख सचिव, चीफ पीडब्ल्यूडी और जिले के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार से भी बात की है। और धांधली की जांच ना होने तक सड़क निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि यह रोड 800 मीटर बननी है और विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। यदि कहीं शिकायत हो रही तो हम अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। सचिन कुमार ने कहा कि जांच के लिए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

गौरतलब है कि भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे कस्बा ठूठीबारी में बन रहे बाईपास रोड निर्माण मे जबरदस्त गोलमाल और अनियमितताओं को लेकर अब अफसर और ठेकेदारों पर सवाल उठ रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील के ठूठीबारी कस्बे की मेन सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है ।जनता का भी कहना है कि सड़क निर्माण में कार्यदाई संस्था, ठेकेदार अफसर मिलकर लूट मचाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क के निर्माण में अनियमितता बरत रहा है। कस्बे के लोगों का कहना है कि जिस गति से लोगों के मकान तोड़े गए, उस रफ्तार से कार्य नहीं हो रहे हैं। और पुरानी सड़कों के बिना तोड़े उसी के ऊपर गिट्टियां बिछाई जा रही है।

144
14670 views
  
1 shares