logo

Nanpara vidansabha 283 me aklash yadav Bahraich Yasir shaji bathk

आज 283 विधान सभा क्षेत्र नानपारा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी,पूर्व मंत्री मा०यासर शाह जी व जिला अध्यक्ष बहराईच आदरणीय रामहर्श यादव जी के निर्देश पर किसान बिल वापस लेने के लिए किसान घेरा डालो(किसान चौपाल) का कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम सभा इटहा,सोहबतिया,अरनवां सहित आधा दर्जन ग्राम सभाओ में किसान घेरा डालो कार्यक्रम हुआ साथ ही किसान भाईयों को भविष्य मे किसान विल से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला गया तथा अलाव भी जलाया गया,क्षेत्र के किसान भाइयों का जबरजस्त समर्थन मिला इसके लिए सभी किसान भाईयों का आभारी है सभी कार्यक्रम मैं शाहिस्ता परवीन के देखरेख में संम्पन्न हुआ। शाइस्ता परवीन के प्रतिनिधि सैयद सभी उल हसन भी साथ में रहे और जो कानून सरकार ने बनाया है किसानों के लिए जो बिल बनाया है उनको वापस लेने के लिए किसानों ने और शाइस्ता परवीन सैयद साहब उल हसन जिला सचिव ने कमर कसी की इटावा से बतिया रामपुर हरनावा क्या हमें पूरे उत्तर प्रदेश में भी किसानों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं 283 विधानसभा के क्षेत्र में सुबह से लेकर रात 8:00 बजे तक घूमते रहे सपा के कार्यकर्ता जहां-जहां गए किसानों ने कहा कि लगता है कोई आ गया है हमारा मसीहा जो गरीबों के देखरेख के लिए हमारे यहां तक आए हैं जिंदाबाद के नारे लगते रहे और कहां की 10,000 से नहीं 40000 वोटों से संहिता प्रवीण को विजई बनाएंगे और हमारे 283 विधानसभा के जितने कार हैं संहिता परवीन के अलावा और कोई नहीं कर सकता क्योंकि शाइस्ता परवीन ने आज से 8 साल पीछे से पब्लिक के बीच में इतना प्यार और मोहब्बत से लोगों को अपना बनाया किसानों ने कहा कि अभी हमारे यहां की संहिता परवीन कुछ नहीं है तब 8 साल किसानों के बीच में बिताए जब यह बन जाएंगे तब कुछ ना कुछ तो करेंगे अबकी बार संहिता प्रवीण को विजई बनाकर 283 विधानसभा की हालत को सुधर गाना है और साथ में रांची विधानसभा के उपाध्यक्ष प्लस मीडिया प्रभारी असगर अली भी मौजूद रहे तुग़ल खान भी साथ में रहे और सारे गांव में सहयोग मिला हर चौपाल में इज्जत मिली
                शाहिस्ता परवीन
   283 विधान सभा क्षेत्र नानपारा 
Repotar Abdul Nasir Aima unit

144
14693 views
  
2 shares