logo

विश्व आदिवासी दिवस की बैठक

विश्व आदिवासी दिवस की बैठक

चिचोली - विश्व आदिवासी दिवस चिचोली विकास खण्ड में 9 अगस्त को आजाद ग्राउंड चिचोली में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा जिसकी तैयारी को लेकर आदिवासी मंगल भवन चिचोली में रखा गया बैठक में चर्चा हुई यह पर्व हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार के रूप में मनाया जाता है इसके लिए गांव गांव में बैठक एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से सगा समाज तक पहुंचने का जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं ने लिया है 9 अगस्त को सुबह विशाल महारैली के साथ आदिवासी लोकनृत्य सांस्कृतिक आदिवासी वेशभूषा पारम्परिक औजार के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आजाद ग्राउंड पहुंचेगा
बैठक में उपस्थित
सुनिल करोचे जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे बहादूरसिह उइके सुरेन्द्र कुमरे ओझूसिह धुर्वे परसराम मर्सकोले के एल मर्सकोले शंकर सिंह उइके शिवम उइके योगेश उइके एवं समस्त साथीगण मौजूद थे

14
5717 views