logo

मशरूम की खेती कर हो रहे हैं किसान आत्मनिर्भर

 दुमका (झारखंड)। नोनीहाट भालकी पंचायत अंतर्गत लगवा टोला बंजरीया में मशरूम की खेती कर किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

गौरतलब है कि किसान शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने घर पर ही मेहनत कर मशरूम उपजा रहे हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर रहे हैं।

 किसान शैलेंद्र सिंह के अनुसार वह प्रतिदिन 20 से 30 किलो मशरूम का उपज करते हैं और बाजार में बेचते हैं ग्रामीण क्षेत्र में रहने के कारण उनका मशरूम का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। किसान का कहना है कि अगर उन्हें कृषि विभाग से पॉली हाउस या शेड का निर्माण करा दिया जाय तो वे और भी बेहतर कर सकते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता जीवन मंडल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे क़ृषि विभाग से इस विषय पर बात करेंगे और हरसंभव मदद करेंगे 

144
14657 views