logo

पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने ग्राम रतनारा में कियाशासकीय धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन

गोंदिया (महाराष्ट्र)। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने ग्राम रतनारा में शासकीय धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया।

धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन अवसर पर श्री जैन ने कहा कि गोंदिया तालुका के लिए स्वीकृत धान खरीदी केंद्रों को प्रारंभ करने पर विलंब होने की जानकारी सांसद पटेल को प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल पालकमंत्री अनिल देशमुख से चर्चा की व संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को तालुका में सभी स्थानों पर धान खरीद केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने बताया कि मैंने भी इस विषय में जिला मार्केटिंग अधिकारी से भेंटकर चर्चा कर किसानों को हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया। तदुपरांत जिला मार्केटिंग कार्यालय की ओर से सेंट्रल कृषक सहकारी संस्था को गोंदिया तालुका में रतनारा, अदासी, कटंगीकला, दासगांव, गिरोला व काटी इन 6 स्थानो पर धान खरेदी  करने हेतु केंद्र प्रारंभ करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

आज रतनारा में आयोजित धान खरीदी केंद्र उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, बैंक संचालक घनश्याम मस्करे, कुंदनभाऊ कटारे, बालकृष्ण पटले, सेंट्रल कृषक अध्यक्ष रमेश गौतम, मदन चिखलोंढे , नरहरप्रसाद मस्करे, नितीन टेंभरे, चंदन गजभिये, सुनील पटले, यशलाल पटले, आरजु मेश्राम, रेखाबाई चिखलोंढे, रामप्रसाद कंसरे, धनपाल धुवारे, दुर्योधन भोयर, दुर्गाबाई दमाहे, सीमाबाई मोहारे, ओमेश्वरीबाई ढेकवार, कौशल्याबाई डोंगरे, पन्नालाल मचाडे, मुनेश्वर कावले,  जियालाल चौरागडे, चैनलाल लिल्हारे, पारस बसेने, राजकुमार बसेने, रेवाजी नागरीकर, राजाराम बांगरे, टुंटीलाल ढेकवार, एनएम डवरे, ईश्वर लिल्हारे, आसाराम बसेने, मनीश लिल्हारे, गणेशलाल मोहारे सहित अन्य उपस्थित थे ।

145
14671 views