logo

कामठा-रावनवाडी-आमगांव मार्ग की हालत जर्जर

गोंदिया (महाराष्ट्र)। कामठा बिरसी रावनवाडी आमगांव मार्ग की हालत इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। वहीं इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
कामठा बसस्टैंड परिसर का मार्ग इतना खस्ताहाल हो चुका है कि कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस मार्ग के बारे में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य विजय लोणारे ने कई मर्तबा संबंधित विभाग गोंदिया को शिकायत भी की, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा शिकायत को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। 

इस मार्ग पर आये दिनों छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। कामठा बस स्टैंड मार्ग इतना खस्ताहाल हो गया है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता। समय रहते इस मार्ग के सुधार कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी दिनों में रात-बेरात बड़ा हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। मार्ग की स्थिति बदहाल होने के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर अनदेखा कर रहे हैं।

इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। खातिया आंभोरा पर बड़े—बड़े गड्ढे पड़ गये हैं, जिससे आवागमन करने वाले नागरिकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य विजय लोणारे ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इन मार्गों की ओर जल्द से जल्द ध्यान दें, ताकि आवागमन करने वाले नागरिकों को समस्याओं से निजात मिल सके। 
 

144
27751 views