logo

बदायूँ में प्रभारी मंत्री ने नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र


बदायूँ (उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाँटे। 

गौरतलब है कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के शेष 36,590 पदों के  के लिए हाईकोर्ट ने ने सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए 60-65 मेरिट को वरीयता देते हुए सरकार के पक्ष में निर्णय दिया। इस पर दो दिसम्बर से चार दिसम्बर तक डाइट में कॉउंसलिंग हुई थी, जिसमें जनपद के लिए इन पदों के सापेक्ष 1829 पद दिए गए।

प्रभारी मंत्री आज सुबह मथुरा से चलकर गेस्ट हाउस पहुंचे।यहां से 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वार्ता में शामिल हुए।

दोपहर करीब एक बजे प्रभारी मंत्री  लक्ष्मीनारायण चौधरी ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये और उनको राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन की सीख देते हुए,उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

144
14665 views