logo

लाइफ़ केयर फाउंडेशन की तरफ से दिल्ली में मोर्चे पर डटे किसानों के लिए फर्स्ट एड और दवा की मुफ़्त सेवा

डेराबस्सी(मोहाली, पंजाब)।  डेराबस्सी की लाइफ़ केयर फाउंडेशन की तरफ से दिल्ली में मोर्चे पर डटे किसानों के लिए फर्स्ट एड और दवा की मुफ़्त सेवा की जा रही है। 

लाइफ़ केयर कैमिस्ट और लेबोरेटरी के मालिक अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली को घेरा डाल कर बैठे पंजाब और हरियाणा के किसानों की सहायता के लिए वह फर्स्ट एड और दवाई लेकर अपनी टीम के साथ दिल्ली मोर्चे में पहुँचे हैं। वहाँ वे ज़ख्मी और अन्य किसी बीमारी के साथ पीडित किसानों को मुफ़्त में दवा उपलब्ध करवाएंगे। अवतार सिंह ने कहा कि आंदोलन  जितने दिन भी जारी रहेगा फाउंडेशन की तरफ से किसानों को मुफ़्त दवा दी जायेगी। लाइफ़ केयर फाउंडेशन के इस प्रयास की डेराबस्सी क्षेत्र समेत दिल्ली में पहुँचे पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसानों द्वारा तारीफ़ की जा रही है।

144
14651 views