logo

पोरसा पुलिस ने जब्त किये 25 टिन कनस्तर, भरा था मिलावट करने वाला पदार्थ

पोरसा (मुरैना, मप्र)। पोरसा पुलिस ने लोडिंग वाहन में जा रहे 25 टिन के कनस्तर जब्त किये हैं।

पोरसा पुलिस को सूचना मिली अंबाह की तरफ से लोडिंग वाहन में दूध में मिलाने वाला केमिकल आ रहा है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे आरक्षक गजेंद्र लोधी एवं रविद्र बरैया द्वारा वाहन को पकड़ कर पोरसा थाने लाया गया। चालक से पूछताछ  की गयी तो वह स्पष्ट नहीं बता पाया किसका माल है। फिर पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह ने फूड इंस्पेक्टर को बुलाकर माल के सैंपल लिए गए एवं माल को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

तदुपरांत पुलिस को जानकारी मिली कि यह माल गोलंबर पर किसी घी व्यापारी का है, जो कि घी में मिलाकर बेचने के लिए लेकर अंबाह से आया था एवं सभी कनस्तर खुले हुए थे। 25 कनस्तरों में ढक्कन खुले पाए गए। अभी यह स्पष्ट हो नहीं पाया कि टिन के कनस्तरों में क्या भरा हुआ है। जांच के बाद पता चल पाएगा कि उनमें केमिकल है या पाम ऑयल फूड इंस्पेक्टर अनिल परिहार एवं अवनीश गुप्त द्वारा माल को जब्त कर कार्रवाई की गई।

148
14679 views
  
2 shares