logo

नगर के जनप्रतिनिधियों ने बालक स्कूल में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई को यथावत रखने की मांग, CM को सौंपा गया ज्ञापन

कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। नगर के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाने जानेवाले स्कूल शा बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरुद को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु चिन्हांकित किया गया है। इससे कि हिंदी माध्यम में संचालित स्कूल के बन्द होने की आशंका से स्थानीय लोगों,पालकों तथा छात्रों में आक्रोश है। इसे लेकर लगातार विरोध के स्वर दिखायी दे रहे हैं। लोगों के द्वारा हिंदी माध्यम स्कूल को यथावत रखते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन की मांग की जा रही है। 

नगर के जनप्रतिनिधि द्वारा नगर के इस ऐतिहासिक धरोहर को यथावत रखने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मनीष साहू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय 1956 से संचालित है, जो कि क्षेत्र का एक मात्र हिन्दी माध्यम बालक शाला है, जहाँ पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ साथ मिनी आई टी आई प्रस्तावित है तथा स्थानीय लोगों की भावना इस विद्यालय से जुड़ी हुई है। अतः विद्यालय के हिंदी माध्यम को यथावत रखते हुए अंग्रेजी माध्यम की शाला संचालित की जाए, जिससे कि किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित न हो। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू, उपाध्यक्ष मंजू साहू, सभापति रोशन जागडे, चुम्मन दीवान,  डुमेश साहू, पार्षद रजत चंद्राकर, देवव्रत साहू, राखी चंद्राकर पार्षद प्रतिनिधि बंसत साहू , सोमनाथ साहू, राहूल व पालक उपस्थित थे।

144
14686 views